जावाल में 8 साल बाद कृष्णावती नदी तेज रफ्तार से आई है। यह वही नदी है जिसके लिए लोगों ने बजरी खनन को लेकर आंदोलन किया था। आज जब नदी फिर से अपने उफान पर है तो लोगों की भावनाएं भी उमड़ आईं। मैंने जावाल के लोगों से बातचीत की और उनकी राय जानी। सभी ने कहा कि नदी का इस तरह बहना पुरानी यादें ताजा कर गया। नदी के पानी को देखकर गांववाले उत्साहित भी हैं और चिंतित भी, क्योंकि तेज बहाव से गांव में दिक्कतें बढ़ सकती हैं। यह रिपोर्ट जावाल से, मैं सुनील सिंघानिया।"#Jawal #KrishnavatiRiver #FloodNews #LocalNews #SunilSinghania #Reporter #GroundReport #Rajasthan