ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरते हुए फिसली महिला यात्री को बचाने के चक्कर में एक युवक भी ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बचा। मौके पर मौजूद आरपीएफ कॉन्स्टेबल कन्हैया लाल मीणा ने दोनों को पकड़कर खींचा। महिला और युवक को मामूली चोट आई हैं। घटना सोमवार की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को सामने आया है।