शुजालपुर के मिर्ची बाजार स्थित विद्या वाटिका दिगंबर जैन मंदिर में दस दिवसीय पर्यूषण पर्व का समापन हुआ। जैन संतों की उपस्थिति में विशाल जुलूस निकाला गया। श्रद्धालुओं ने जुलूस में भक्ति भाव से भाग लिया समाज के लोग धार्मिक ध्वजाएं लेकर भक्ति गीत गाते हुए नगर में निकले। जुलूस विद्या वाटिका से शुरू होकर मिर्ची बाजार, बड़ा चौक, मुख्य बाजार और बस स्टैंड मार्ग