साल में एक बार खुलने वाला कोंडागांव जिले के फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम आलोर झाटीबन के पहाड़ी गुफा पर स्थित माँ लिंगेश्वरी विराजमान है, इस वर्ष भी माँ का द्वार बुधवार 03 सितंबर को खुलेगा।लेकिन इस वर्ष मन्दिर के द्वार खुलने से दो दिन पूर्व ही सोमवार को ही श्रद्धालु पहुंचने लगे है और कतार में खड़े हो गए।शाम 4 बजे तक 200 से अधिक श्रद्धालु दर्शन पहुंच चुके हैं।