मानिकपुर थाना के बाल्मिक नगर में पति-पत्नी में गुरुवार सुबह10 बजे पति की अंडरगारमेंट धोने को लेकर हुए झगड़े में, पति आशु सोनकर द्वारा अपनी पत्नी नंदिनी सोनकर को, अंडर गारमेंट्स धोने के लिए दबाव दिया गया,पत्नी ने अंडर गारमेंट्स धोने से मना करने में दोनों का झगड़ा हुआ, जिसमें विवाहिता पक्ष और दूल्हा पक्ष में हुए झगड़े में पुलिस ने 4लोगो के खिलाफ कार्रवाई की है।