सूरतगढ़ सर्किल की राजियासर थाना पुलिस ने 3 साल से फरार ₹20 हजार के इनामी तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी कैलाश बिश्नोई जोधपुर जिले के पुरखावास का रहने वाला है। SP ने शनिवार शाम प्रेस नोट जारी किया। बताया कि दिसंबर 2022 में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 76 किलो पोस्त के साथ 5 लोगों को पकड़ा था। पूछताछ में छठे आरोपी कैलाश बिश्नोई की पहचान हुई, जो तब से फरार था।