उदयपुर जिले के घासा में पशु चिकित्सालय का जर्जर भवन हादसे को निमंत्रण दे रहा है। गुरुवार शाम 6 बजे भारी बरसात के बाद भवन में घुटनों तक पानी भर गया। भवन का निर्माण करीब 50 साल पूर्व हुआ है। खास बात यह है की इतने लंबे समय तक पशु चिकित्सालय का स्वयं का भवन नहीं है। उक्त भवन की जमीन किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर दर्ज है। कई बार ग्राम पंचायत को अवगत कराया।