बांडी नदी की निचली रपट पर चल रहे पानी के तेज बहाव में भी वाहन चालक अपनी वाहनों को तेज बहाव में भी निकाल रहे। एक दिन पहले पब्लिक एप की ओर से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी, इसी के चलते पुलिस की ओर से आज गंभीरता से लेते हुए पुलिस के जवानों को यहां पर तैनात किया गया और वाहनों को रुकवा कर उनसे समझाइश कर वहान नहीं निकालने के निर्देश दिए।