रेलवे प्रशासन द्वारा देश की आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाया जा रहा है। भारतीय रेल पर 16 अगस्त से 31 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण के आज 13 वें दिन पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिंह के मार्गदर्शन में पर्यावरण और स्वच्छता प्रबंधन यानी ई एन एच एम विभाग और अन्य विभागों के सहयोग से मंडल के स्टेशनों ट्रेनों आवासीय कॉलोनियों, डिपो और कारखानों में स्वच्छता संबंधी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान के साथ ट्रेनों में कीट और चूहा नियंत्रण के लिए विशेष उपाय किए गए। आज गुरुवार को समय करीब 11 बजे दी गई पूरी जानकारी।