राजकीय महाविद्यालय खेड़ी चौपटा में जिला उपायुक्त व जिला निर्वाचन अधिकारी निर्देशानुसार स्लोगन लेखन, रंगोली, पेंटिंग, भाषण और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य अनिल मेहता द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि इस लोकतंत्र के त्यौहार में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें और मतदान करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करे।