गढ़वा जिला परिषद की अध्यक्ष शांति देवी ने झारखंड सरकार के PHD के विशेष सचिव एवं गढ़वा के पूर्व उपायुक्त रमेश घोलप से भेंट की। इस दौरान उन्होंने गढ़वा की जनता की ओर से पूर्व डीसी हार्दिक आभार एवं जोहार प्रकट किया। मोके पर जिला परिसद अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि गढ़वा के विकास और जनहित कार्यों में पूर्व उपायुक्त रहते हुए श्री घोलप का योगदान सराहनीय है।