आरोन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। 27 अगस्त को एसडीएम महेश कुमार बमनाह ने बताया, तहसीलदार सीएमओ थाना प्रभारी के साथ सभी समाज वर्गों के लोग शामिल हुए। आगामी और वर्तमान गणेश उत्सव डोल ग्यारस अनंत चतुर्दशी को लेकर शांति सौहार्द के साथ मनाने आग्रह किया। लोगों ने सुझाव दिए, समस्याएं बताईं। जिन पर नियम अनुसार समाधान का आश्वासन दिया।