मध्य प्रदेश में अचानक हुई बारिश से फसलें तबाह हो गई हैं। कई जिलों में मौसम की बेरुखी से अन्नदाताओं के माथे पर बल आ गया है। सीहोर में एक किसान की सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई। जिसे देखकर वह पूरी तरह टूट गया और खेत में लोट-लोट कर रोने लगा। समाजसेवी एमएस मेवाड़ा ने सरकार और बीमा कंपनियों से किसानों की तत्काल मदद करने की अपील की है।