कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के बेलसंडी पंचायत के बेला चौड़ में चारा लाने के दौरान में एक युवती बिजली करेंट की चपेट में आने से झुलस गई।युवती के चीख पर पहुंचे ग्रामीणों ने जख्मी युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर ले गए।जहां उसका इलाज जारी है।ज़ख्मी युवती बेलसंडी पंचायत के वार्ड 10 निवासी अरुण साह की पुत्री करिश्मा कुमारी के रूप में हुई है।