केबली गांव के पास सोमवार दोपहर करीब 1 बजे 11 हजार वोल्ट के तार बदलने के दौरान बिजली विभाग का एक कर्मी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। घायल कर्मी की पहचान एकाढा गांव निवासी रंजन कुमार के पुत्र रामकुमार के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्य के दौरान अचानक करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया और नीचे गिर पड़ा।