पुलिस ने गश्त के दौरान अटल-सेतु के पास से कार एमपी 20 सीई 8662 सहित छह कार्टून में रखी 300 पाव देशी मसाला शराब जब्त की है। पुलिस ने कार चालक प्रेमनारायण निवासी पंडलपुर वार्ड 12 रहली व कार में सवार सोमेश पर आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जब्त शराब की कीमत 54000 रुपए है।