रामनगर वन प्रभाग के देचौरी रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले क्यारी गाँव के निवासी भुवन चंद बेलवाल का शव आज जंगल से वन विभाग व ग्रामीणों की टीम ने बरामद कर लिया है। डीएफओ दिगंत नायक ने दिन शुक्रवार को 2 बजे बताया बुजुर्ग का शव जंगल के शुरुआती पॉइंट से करीब 8 किलो मीटर अंदर मिला है, वन विभाग ने ग्रामीणों के जंगल जाने पर रोक लगा दी है ।