चौरी चौरा थाना क्षेत्र के चोरी खास निवासी शंभू निषाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार की रात को साढ़े बारह बजे अज्ञात चोर के द्वारा घर में घुसकर गहनों की चोरी कर लिया गया है खटपट की आवाज सुनकर घर के लोग जगह तो कर रोशनदान की रास्ते निकाल कर भाग्य मेरे पड़ोसी जीउत गौड़ के घर में भी घुसे थे लेकिन उनके घर के लोगों को जाग जाने के कारण भाग गए।