परासिया तामिया मार्ग पर बेलगांव में बरारिया तिगड्डे के समीप शुक्रवार को कोटवार की बाईक की बस से भिडंत हो गई। इस भिडंत से कोटवार को मुह और सिंर जबडे में गंभीर चोटे आई। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहंुची। परासिया अस्पताल से उसे छिंदवाडा रिफर किया गया। 6 बजे छिंदवाड़ा में कोटवार की हालत सामान्य बताई गई।