दरअसल घटना थाना तिलहर क्षेत्र के डभौरा गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि आज एक ट्रैक्टर पर सवार होकर 10 मजदूर लेंटर डालने के लिए मशीन और ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे। इसी दौरान नवदिया गांव के रास्ते के पास ऊपर से गुजर रही 11 000 वोल्टेज की लाइन का तार मशीन में छू गया। इसके बाद ट्रैक्टर और मशीन पर सवार ना मजदूर किसी तरह नीचे कूद गए।