पूर्णिया में एक ट्यूशन टीचर की हत्या का कर दी गई है। टीचर अंगद कुमार का शरीर खून से लथपथ बंद घर के आंगन में मोटी रस्सी से बंधा हुआ मिला। गले में रस्सी लिपटी मिली।टीचर शनिवार रात से ही लापता था। रविवार को सुबह के लगभग 7 लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है।घटना बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के दिबराधनी मछरीया टोल की है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु GMCH भेज दिया