जिला मुख्यालय परिसर में सोमवार की संध्या मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त का गरिमामय स्वागत किया गया जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने आयुक्त को बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इसके उपरांत सोमवार की संध्या 5,50 पर पुलिस बल द्वारा आयुक्त को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सहित अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद रहे।