जालौन उपजिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम नमो नमो सनातन हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा है,ज्ञापन देकर बताया कि ईंटों गांव के व्यक्ति ने मेरी पुत्री को झांसा दिया है,कहा कि जितना रुपए दोगी वह 1 बर्ष दो माह में दोगुना करके दूंगा,जिसको लेकर रुपए दे दिए लेकिन अब वह रुपए वापस नहीं कर रहा है,दिन गुरुवार समय 3:50 मिनट पर ज्ञापन दिया है।