26 अगस्त को शाम 6 बजे आगामी त्योहार जैसे गणेश चतुर्थी, नवरात्रि, तेजा दशमी, अनंत चौदस आदि त्योंहारों के देखते हुए नगर में शांति, कानून व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से सारंगी पुलिस द्वारा चौकी परिसर में शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पेटलावद थाना प्रभारी निर्भय सिंह भुरिया, चौकी प्रभारी दिपक राव देवरे उपस्थित रहे।