मुख्यमंत्री ई स्कूटी योजना से पंचास विद्यार्थियों को गुरुवार को स्कूटी प्रदान की गई। पीएमश्री आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला परासिया और पीएमश्री विशंभरनाथ पांडे हायर सेकेंडरी स्कूल उमरेठ में स्कूटी का वितरण किया गया। ब्लाक में पचास विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की गई है। गुरुवार को 5 बजे बीईओ कार्यालय से वितरण की सूची जारी की गई।