दोपहर तक ललित सैन का शव नहीं मिला। नाराज परिजन और कॉलोनीवासी सोमवार दोपहर को शिवाजी सर्किल चौराहे पर पहुंचे। यहां सड़क पर बैठ उन्होंने रास्ता जाम किया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और टायर जलाए। मौके पर टीपी नगर, कोतवाली पुलिस, कालिका पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। करीब आधा घंटे से ज्यादा समय तक यहां जाम लगा रहा। अधिकारियों द्वारा की गई समझाइश।