बस्तर ब्लॉक के माध्यमिक शाला कोलचूर में स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा स्कूली बच्चों की आंख की जांच की गई। टीम ने बच्चों को नियमित नेत्र परीक्षण के महत्व के साथ-साथ आंखों की सेहत के लिए पोस्टिक आहार लेने और जंक फूड बचने की सलाह भी दी गई।जानकारी देते हुए नेत्र सहायक अधिकारी योगिता नाग ने बताया कि 309 बच्चों को नेत्र परीक्षण किया गया।जिसमें पांच बच्चों को