*खंडवा- मंत्री का शयाराना अंदाज* मैं जब से चला हूं, मेरी मंजिल पर नजर है, मेरी आंखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा और मेरी तरक्की पर रोने वालों तुमने कभी विजय शाह के पैरों के छालों को नहीं देखा'शायराना अंदाज में यह बयान मंत्री विजय शाह ने खंडवा में एक कार्यक्रम में दिया है। जो वायरल हो रहा है मंत्री का यह वीडियो उनके (हरसूद) विधानसभा क्षेत्र के रोशनी का हे