रविवार दोपहर को उस समय एक दिव्यांग युवक चलती ट्रेन से गिरकर घायल हो गया जब वो झांसी की ओर जा रही मंगला एक्सप्रेस के गेट पर सवार था।उसके सिर और हाथ पैरों में चोंटे आई है GRP ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।पप्पू राठौर उत्तर प्रदेश के महोबा का रहने वाला है वह आगरा से झांसी की ओर जा रहा था GRP आरक्षक धाकड़ ने बताया कुछ यात्रियों और गैंगमैन को सूचना मिली थी।