गाजीपुर शहर के ददरी घाट गंगा के बीचो-बीच बालू के रेत पर एक ऐसा परिवार जो सब्जियों की खेती कर रहा है। गंगा के बीच बालू के रेट पर पिछले दो महीना से ककड़ी खीरा और तरबूज की पौधे तैयार किया जा रहे हैं जिसमें अब फल लगना शुरू हो गया है। किसानों का कहना है कि सब्जि लगाए हैं 40000 आय होने की उम्मीद है।फिलहाल अभी सब्जियों में फूल आया है और परिवार को अभी भी इंतजार है।