जश्न ईद ए मिलादुन्नबी पर शुक्रवार सुबह ग्यारह बजे भव्य जलसा निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज जन,बच्चे बुजुर्ग बड़े-बूढ़े सभी शामिल हुए,जलसा शहिद शहर मलक शाह वाले बाबा साहब की दरगाह से प्रारंभ होकर परंपरागत रूठ अनुसार पुनः बाबा साहब की दरगाह पर पहुंचा, इस दौरान पूरे प्रशासनिक अम्ल की चाकचोबंध व्यवस्था रही।