चाचौड़ा के अंबाला धाम गोकुलनंद गौशाला में पांच गायों की मौत हो गई। 30 जुलाई को गौ सेवकों ने कड़ी नाराजगी जताई। आरोप लगाते हुए कहा, 25 जुलाई को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बेसहारा सड़कों पर बैठी गायों को एकत्रित कर गौशाला में भर दिया। 100 गायों की क्षमता में 300 से अधिक गए हो गई। दबने से पांच गायों की मौत हो गई। गौ सेवकों ने प्रशासन पर सीधा आरोप लगाया।