लोहारू। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले उपमंडल कार्यालय लोहारू में किसानों का महापड़ाव आयोजित किया गया। महापड़ाव की अध्यक्षता संयुक्त रूप से श्री मांगेराम नूनसर, सतबीर नूनसर, अमर सिंह पाजू और प्रीतम देहडू झुंपा कलां ने की। मंच संचालन श्री धर्मपाल बारवास, कर्ण सिंह जैनावास व मास्टर उमराव सिंह द्वारा किया गया।