हलिया के उमरिया पिपरा गांव में बिजली के करंट के चपेट में आने से गुरुवार 11:00 बजे दिन 65 वर्षीय वृद्ध बेहोश हो गया। परिजन प्रा0स्वा0 केंद्र पहुंचे जहां पर चिकित्सक ने वृद्ध को देखते ही मृत घोषित कर दिया। 65 वर्षीय कृष्णगुप्ता मकान के बगल राजाराम सेठ के घर में रामायण था कि उसी दौरान बिजली ठीक करने के लिए बोर्ड के पास गया कि करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।