लांजी क्षेत्रान्तर्गत जहां लगभग सभी पंचायतो के नल जल योजना को लेकर बुरे हाल है तो वहीं नक्सल प्रभवित ग्रामों में और भी बुरे हाल है इन क्षेत्रो के ग्रामीणो का कहना है पता नही कब हमे हर घर नल और जल देखने मिलेगा। इस लापरवाही के जवाबदार जितने ठेकेदार है उतना ही विभाग भी क्योंकि विभागे ना तो कार्यो पर ध्यान दे रहा है और ना ही ठेकेदारो से कार्य करवा पा रहा है।