जोगिंदरनगर उपमंडल की कुंडूनी और नेर-घरवासड़ा के निवासी इन दिनों प्रकृति के कहर का सामना कर रहे हैं। हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन ने यहाँ के कई परिवारों की जिंदगी को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। उनके घर और जमीनें भूस्खलन की भेंट चढ़ गई हैं, जिससे वे बेघर होकर दर-दर भटकने को मजबूर हैं। प्रभावित परिवारों की स्थिति अत्यंत दयनीय है।