जिला खनन पदाधिकारी, गढ़वा राजेंद्र उरांव द्वारा शनिवार को आम सूचना जारी करते हुए सर्वसाधारण को सूचित किया गया है, कि गढ़वा जिलान्तर्गत कैटेगरी- 02 के सभी 18 बालूघाटों की ई-नीलामी कार्यकम दिनांक- 30.08.2025 से प्रारम्भ कर दी गई है, उक्त नीलामी कार्य ऑनलाईन ऑक्शन के माध्यम से संपादित की जाएगी। नीलामी किये जाने वाले सभी बालूघाटों की विवरणी ग्रुपवार www.garhwa.ni