जैथरा के धुमरी में दुकान में रखे विस्फोटक से जबरदस्त धमाका हुआ।जिसकी आवाज करीब1किलोमीटर तक सुनाई दी।आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।घटना बुधवार ओर गुरुवार की मध्यरात्रि करीब12बजे की है।घटना में आधे दर्जन दुकानों क्षतिग्रस्त हो गई।जिससे करीब लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।हालांकि जैथरा थाना और धुमरी चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।