उपमंडल भरमौर का सलून गांव आपदा के बीच रावी नदी की चपेट में आकर जमींदोज हो गया है। जिसके चलते करीब 13 परिवार बेघर हो गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष ने सलून गांव में पहुंचकर प्रभावित परिवारों के साथ मुलाकात की। इस दौरान भरमौर- पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. जनक राज ने उन्हें वास्तु स्थिति से अवगत करवाया। हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।