पुलिस को दी शिकायत में वीरेंद्र उर्फ़ विक्की वासी शाहबाद ने बताया कि मोटरसाइकिल पर आए 2 लोगो ने उसके ऊपर किसी तेजधार चीज से हमला कर दिया।जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके पुलिस की टीम ने मामले में अमन उर्फ़ फुकरे को गिरफ्तार कर लिया था।टीम ने दूसरे आरोपी हिमांशु वासी घुमनिया मौहल्ला शाहबाद को मामले मे गिरफ्तार कर लिया।आरोपी को कोर्ट में पेश किया।