दरअसल मरवाही से बिलासपुर जा रही यात्री बस का स्टेरिंग फेल हो गया जिससे सड़क किनारे घाट में जा घुसी बस घटना के वक्त बस में सवार थे 30 से अधिक सवारी बंजारी घाट में हुई शनिवार को दीप बस हुई हादसे का शिकार हादसे में किसी को भी कोई हानि नहीं हुई बड़ा हादसा टला।