लठियाणी की ऐतिहासिक गोविंद सागर झील में शुक्रवार को वेस्ट बंगाल से लाए गए सिल्वर और राहु प्रजाति के उच्च गुणवत्ता वाले मछली बीज झील में सावधानीपूर्वक डाला गया। इस अवसर पर मत्स्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। मत्स्य विभाग बिलासपुर के सहायक निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि झील में कुल 66 लाख बीज डालने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।