आपको बता दें कि पूरा मामला छाल वन परिक्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक,इस इलाके में 4 हाथी विचरण कर रहे हैं। जिसमें एक हाथी गुरुवार की रात पुसल्दा के जंगल से निकलकर एडू से बरभौना मार्ग पर पहुंच गया। खाने की तालाश में वह छबि साहू के पोल्ट्री फॉर्म में घुस गया।