थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि रब्बान शेख, मो0 चांद बाबू, नूर आलम पुत्र जमालुदीन निवासी खैरटिया हमीनपुर को उप निरीक्षक हरिनाथ यादव, कांस्टेबल राजेंद्र मोदनवाल,राहुल कुमार,विमल कुमार,आशुतोष ने मुखबिर खास की सूचना पर सोमवार शाम चार बजे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।।