नाथद्वारा मंदिर अधिनियम को राज्यपाल ने लौटाया। कहा - इस विधेयक से राज्य सरकार की शक्तियां क्षीण हो जाती हैं। इस संशोधन से राजस्थान मंदिर अधिनियम 1959 में प्रस्तावित संशोधन से। राज्य सरकार की शक्तियां क्षीण हो जाती हैं। मंदिर मंडल पर श्री तिलकायत जी के वंशजों को एकाधिकार हो जाता है