रहुई प्रखंड के गराय बीघा गांव में मंगलवार की दोपहर 4 बजे करंट की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई। इस संबंध में पशुपालक ने बताया कि मवेशी चराने के लिए जा रहे थे तभी बिजली के खंभा में मवेशी स्पर्श किया जहां बिजली के खंभा में अरथिंग में पहले से बिजली प्रवाहित हो रहा था दी बिजली के अरथिंग के संपर्क में आने से मवेशी की मौत हो गई। पीड़ित पशुपालक ने मुआवजे को