लोहरदगा आदिवासी कला केंद्र भवन कुटमु में समाजसेवी सह कांग्रेस नेता रोहित उराँव द्वारा शुक्रवार शाम करीब 4 बजे लोहरदगा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सैकड़ों पारंपरिक वाद्ययंत्र मांदर का वितरण किया गया। उन्होंने करमा पर्व के अवसर पर लोहरदगा वासियों को यह सौग़ात दी।