खिलचीपुर में मंगलवार की दोपहर 12 बजे 62 वर्षीय शिक्षिका को रथ पर बिठाकर विदाई दी गई। धामन्या जोगी गांव में शिक्षिका विजय लक्ष्मी पारिख के रिटायरमेंट पर गांव वालों ने सम्मानित किया। उन्हें फूलों का हार पहनाकर रथ यात्रा कराया। इस दौरान कई छात्राएं भावुक होकर रो पड़ी। पारिख मैडम ने 28 साल तक बच्चों को पढ़ाया।