भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रबंधन को लेकर सरकार घिरती जा रही है। विपक्ष का आरोप है कि प्रभावितों तक राहत सामग्री समय पर नहीं पहुंची और केंद्र से मिले सहयोग का सही उपयोग नहीं हुआ। शनिवार को भाजपा प्रवक्ता व पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने ऊना में सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन में सरकार पूरी तरह विफल रही है।