नादौन शहर के साथ सटी भरमोटी पंचायत से गत एक हफ्ते से लापता राज कुमारी 63 वर्ष का शव क्षत विक्षप्त हालत में पंचायत में ही एक खेत से बरामद हुआ है। जानकारी देते हुए पंचायत प्रधान निशा एवं पूर्व प्रधान प्रियतोष निशु ने बताया कि पंचायत घर के निकट ही एक खेत में मजदूर मक्की तोड़ रहे थे। खेत के एक ओर से भयंकर दुर्गंध आने पर निकट जाकर देखा तो शव पड़ा था।